ओखलकांडा ब्लॉक के दो ग्राम सभाओं में कोरोना पहुंचा, तकरीबन हर परिवार में खांसी-बुखार के मरीज

कोरोना का संक्रमण अब शहरों से निकल कर पहाड़ के गांवों तक पहुंच गया है। ओखलकांडा ब्लॉक के कूकना और घैना ग्राम सभाओं में 14 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। कुल 20 लोगों की जांच हुई थी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:55 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:55 PM (IST)
ओखलकांडा ब्लॉक के दो ग्राम सभाओं में कोरोना पहुंचा, तकरीबन हर परिवार में खांसी-बुखार के मरीज
ओखलकांडा ब्लॉक के दो ग्राम सभाओं में कोरोना पहुंचा, तकरीबन हर परिवार में खांसी-बुखार के मरीज

भीमताल, जागरण संवाददाता : कोरोना का संक्रमण अब शहरों से निकल कर पहाड़ के गांवों तक पहुंच गया है। ओखलकांडा ब्लॉक के कूकना और घैना ग्राम सभाओं में 14 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। कुल 20 लोगों की जांच हुई थी। कुछ दिन पहले कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मदन नौलिया ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी से कई ग्रामीणों को बुखार आने की बात बताई थी और स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की थी। मांग के अनुरूप विभाग ने चार दिन पूर्व शिविर लगाया था, जहां बीस लोंगों की जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट आने पर घैना और कूकना में 14 लोंगों मेें कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

स्थानीय निवासी मदन नौलिया ने उप जिलाधिकारी धारी अनुराग आर्या से बात कर बताया कि जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है वह अब भी घूम रहे हैं। गांव में शादी-ब्याह आदि में लोगों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है। दो ग्राम सभा में करीब चार सौ परिवार रहते हैं, जिनमें से हर घर में दो तीन व्यक्ति बुखार से पीड़ित है। ऐसे में चार दिन पूर्व जब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाया गया था तब भी महज बीस ग्रामीणों ने ही जांच कराई थी। इस दौरान जनप्रतिनिधि ने गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने की मांग के साथ-साथ गांव में दवाइयों के किट वितरित करने और प्रत्येक परिवार की कोरोना को लेकर जांच करवाने की मांग की है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी