रुद्रपुर में फूड प्रोडक्शन कंपनी में पार्क वाहन से 13 लाख गायब, चालक समेत तीन पर गबन का केस दर्ज

रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर स्थित मिल में पार्क वाहन से 13 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा को सौंप दी गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 02:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 02:02 PM (IST)
रुद्रपुर में फूड प्रोडक्शन कंपनी में पार्क वाहन से 13 लाख गायब, चालक समेत तीन पर गबन का केस दर्ज
रुद्रपुर में फूड प्रोडक्शन कंपनी में पार्क वाहन से 13 लाख गायब, चालक समेत तीन पर गबन का केस दर्ज

रुद्रपुर, जागरण संवाददाता : रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर स्थित मिल में पार्क वाहन से 13 लाख रुपये गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक समेत तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच बगवाड़ा चौकी प्रभारी मुकेश मिश्रा को सौंप दी गई है। 

शिमला पिस्तौर मलसा रोड स्थित फूड प्रोडक्शन कंपनी के बलराम अग्रवाल ने बताया कि पहाड़गंज निवासी बाईस्तवा रफीक पुत्र नूर हुसैन उनकी मिल में वाहन चालक है। 16 जनवरी 2020 को रफीक वाहन में आटा लेकर बिजनौर गया। जहां पर अमित सचदेवा ने उसे माल के 13 लाख रुपये दिए। उसी रात चालक रफीक नकदी लेकर वापस मिल पहुंचा। इस दौरान उसने मिल में वाहन पार्क किया और गार्ड पंकज गंगवार को यह कहते हुए चाबी दी कि वाहन में रुपये हैं। 

17 जनवरी की सुबह जब रफीक मिल पहुंचा तो उसने बताया कि वाहन में रखे 13 लाख रुपये गायब हैं। जब उन्होंने गार्ड पंकज गंगवार और गनमैन जहीरूल हक से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चालक रफीक को बोलकर गया था कि वाहन में रुपये हैं। आरोप है कि न उसने उन्हें रुपये दिखाए और न ही उनके सुपुर्द किया। 

जब उन्होंने जांच कर चालक से पूछताछ की तो उसने अपने साथ पहाड़गंज निवासी हबीब और नसीर की संलिप्तता भी बताई। बलराम अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी