कोरोना वायरस से एक महीने में वन विभाग के 11 अफसरों व कर्मचारियों की मौत

कोरोना की चपेट में आकर उत्तराखंड वन विभाग के 11 अफसरों व कर्मचारियों की मई में मौत हो गई थी। इसमें वन संरक्षक से लेकर फॉरेस्टर पद पर तैनात लोग भी शामिल है। उत्तराखंड वन विभाग की वेबसाइट पर ऐसे कर्मचारियों का डाटा मय फोटो अपलोड किया जा रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:50 AM (IST)
कोरोना वायरस से एक महीने में वन विभाग के 11 अफसरों व कर्मचारियों की मौत
कोरोना वायरस से एक महीने में 11 वन विभाग के 11 अफसरों व कर्मचारियों की मौत

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना की चपेट में आकर उत्तराखंड वन विभाग के 11 अफसरों व कर्मचारियों की मई में मौत हो गई थी। इसमें वन संरक्षक से लेकर फॉरेस्टर पद पर तैनात लोग भी शामिल है। उत्तराखंड वन विभाग की वेबसाइट पर अब उन अधिकारी व कर्मचारियों का पूरा डाटा मय फोटो अपलोड किया जा रहा है जिनकी कोरोना या फिर आग बुझाने के दौरान मौत हुई है।

कोरोना को लेकर अब स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आई है। लेकिन मई के बीच तक हालात बुरे थे। संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में आम लोगों के साथ सरकारी विभाग के कर्मचारी भी तेजी से चपेट में आए। खासकर फील्ड ड्यूटी से जुड़े लोग। क्योंकि, उनका संपर्क ज्यादा होता है।

कोरोना से इनका हुआ निधन

बीपी सिंह कंजरवेटर, किशोरी लाल फॉरेस्टर, दिवाकर कुकरेती रेंजर, भूपेंद्र नेगी फॉरेस्टर, शुक्ररानी देवी फॉरेस्टर, दिनेश चंद्र वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक, सुरेश छेत्री फॉरेस्टर, गौरी शंकर आर्य वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक, मंगल सिंह रेंजर, दीपक रावत डिप्टी रेंजर, रमेश चंद्र उपाध्याय डिप्टी रेंजर।

आग बुझाने में दो की मौत

फायर सीजन में अभी तक तीन हजार करीब घटनाएं पूरे प्रदेश में हो चुकी है। चपेट में करीब चार हजार हेक्टेयर जंगल आया। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान गढ़वाल के पौड़ी जनपद के जंगलों में हुआ है। जंगल में लपटों को शांत कराने में वनकर्मियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। आग बुझाने के दौरान गढ़वाल वन प्रभाग के वन दारोगा दिनेश लाल व फॉरेस्ट गार्ड हरिमोहन सिंह गंभीर रूप से झुलस गए थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी