दहेज में मांगा 10 लाख रुपये व कार, नहीं दे पाने पर विवाहिता को घर से निकाला

आरोप है उसकी ननद गगनदीप कौर ने उसको सब्जी में जहरीली कीड़े मारने वाली दवा मिला मारने का भी प्रयास किया। पुलिस ने पति गुरप्रीत सिंह सलूजा सास जसवीर कौर ससुर नरेंद्र सिंह ननद गगनदीप कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी बंडिया किच्छा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:09 PM (IST)
दहेज में मांगा 10 लाख रुपये व कार, नहीं दे पाने पर विवाहिता को घर से निकाला
दहेज स्वरूप उसके स्वजनों ने भारी मात्रा में सामान सहित सोने के जेेवर व पांच लाख रुपये नकद दिए थे।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : दहेज में 10 लाख रुपये नकद व 10 लाख रुपये नकद की मांग को लेकर विवाहित को घर से निकाल दिया। उसे खाने में जहर देकर मारने का भी प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

डी1 डी2 24 सिविल लाइंस निकट नीलकंठ मंदिर वार्ड नं. 30 रुद्रपुर निवासी अन्नू गावा पुत्री अशोक गावा का विवाह 15 दिसंबर 020 को गुरप्रीत सिंह सलूजा पुत्र नरेन्द्र सिंह सलूजा निवासी ग्राम रामेश्वरपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर के साथ हुआ था। दहेज स्वरूप उसके स्वजनों ने भारी मात्रा में सामान सहित सोने के जेेवर व पांच लाख रुपये नकद दिए थे। आरोप है शादी के तीन सप्ताह बाद ही उसके पति गुरप्रीत सिंह सलूजा, सास जसवीर कौर, नरेंद्र सिंह, ननद गगनदीप कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी बंडिया किच्छा कम दहेज व घटिया सामान लाने के ताने देकर परेशान करने लगे। उनके द्वारा होंडा सिटी व 10 लाख रुपये नगद की मांग करने पर जब इसका विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। उसे मानसिक रुप से परेशान करने के लिए कई तरह के लांछन भी लगाना शुरु कर दिया।

आरोप है 30 जनवरी को अपराह्न एक बजे उसे घर से निकाल दिया। उसके पिता अशोक गाबा, भाई चिराग, व मां रीता गावा उसके ससुराल वालों को समझाने के लिए 3 फरवरी को उसकी ससुराल रामेश्वरपुर जाकर पैसों का इंतजाम करने का भरोसा दिला उसे ससुराल में छोड़ आए। इस दौरान उसने अपने गर्भवती होने की जानकारी तो आरोप है वह गर्भपात का दबाव बनाने लगे, लेकिन उसने उनकी इस हसरत को पूरा नहीं होने दिया। जिस पर वह उसको प्रताड़ित करने लगे। आरोप है उसकी ननद गगनदीप कौर ने उसको सब्जी में जहरीली कीड़े मारने वाली दवा मिला मारने का भी प्रयास किया। स्वजनों ने एक बार फिर उसका घर बसाने के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा रूद्रपुर में पंचायत में मामला सुलझाने का प्रयास किया। पुलिस ने पति गुरप्रीत सिंह सलूजा, सास जसवीर कौर, ससुर नरेंद्र सिंह, ननद गगनदीप कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी बंडिया किच्छा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी