महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान: मदन कौशिक

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की पहचान है।

By Edited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 10:44 AM (IST)
महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान: मदन कौशिक
महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान: मदन कौशिक

हरिद्वार, जेएनएन। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की ओर से हरकी पैड़ी पर 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक किया गया। इसमें बड़ी संख्या मे अखाड़े के संतों सहित शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की पहचान है, जो भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर संजोए है। कहा कि सरकार महाकुंभ को सकुशल संपन्न  कराने के लिए हर मूलभूत सुविधा प्रदान करेगी। संतों के साथ-साथ आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी व पथ प्रकाश की व्यवस्था पूरी रखी जाएगी। श्रीमहंत रघुमुनि ने कहा कि संत महापुरुषों और पतित पावनी मां गंगा के आशीर्वाद से महाकुंभ सकुशल संपन्न होगा। कहा कि सरकार को प्रयागराज की तर्ज पर मेले की व्यवस्था करनी चाहिए। श्रीमहंत दुर्गादास ने कहा कि महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति मे समाहित अनेकता में एकता का प्रतीक है। 

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, हरिद्वार में दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ

श्रीमहंत महेश्वर दास व आचार्य गौरीशंकर दास ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला ऐतिहासिक होगा और भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसडीएम कुश्म चौहान, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, महापौर अनिता शर्मा, मेलाधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, महंत प्रेमदास, महंत दामोदर दास, महंत निर्मल दास, महंत महेश्वर दास, महंत जयेंद्रमुनि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ में छह कार्यों के लिए 10.38 करोड़ की मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी