तहसील में कामकाज ठप अधिवक्ताओं का हंगामा

इंटरनेट की कमी के चलते तहसील में कामकाज ठप होने पर अधिवक्ताओं ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 09:41 PM (IST)
तहसील में कामकाज ठप  अधिवक्ताओं का हंगामा
तहसील में कामकाज ठप अधिवक्ताओं का हंगामा

संवाद सूत्र, लक्सर : इंटरनेट की कमी के चलते तहसील में कामकाज ठप होने से नाराज अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। साथ ही व्यवस्था में सुधार न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।

तहसील में अधिकांश काम ऑनलाइन होते हैं। बीते गुरुवार से तहसील में इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण कोई भी कामकाज नहीं हो पा रहा है। इससे नाराज सिविल बार के सदस्य बुधवार दोपहर को रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। अधिवक्ताओं का आरोप था कि पिछले दस दिनों से बैनामे व शादियों के पंजीकरण नहीं हो रहे हैं। जाति, आय व स्थायी निवास प्रमाणपत्रों के आवेदक भटक रहे हैं। किसानों को तमाम कार्यों के लिए खसरा, खतौनी की नकल चाहिए। पर, ऑनलाइन होने के कारण वे उन्हें नहीं मिल पा रही हैं। सब रजिस्ट्रार जेपी त्रिपाठी का कहना था कि भूमिगत केबिल में खराबी आने के कारण दिक्कत आ रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसे गुरुवार तक ठीक करने की बात कही है। संभवत: गुरुवार से कामकाज सुचारू हो जाएगा। इस पर हंगामा कर रहे लोग वापस लौट गए। हंगामा करने वालों में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप सिंह के साथ पूर्व अध्यक्ष सहदीप सिंह, आनंद उपाध्याय, राजेश सैनी, मनोज सैनी, नवनीत तोमर, राकेश वर्मा, सुभाष चौहान, अजीत सिंह, शौकीन, रमेशचंद, दीपक कश्यप, सतीश कुमार, श्यामलाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी