इकबालपुर में जीपीएस से शुरू हुआ गन्ने का सर्वे

इकबालपुर चीनी मिल क्षेत्र में जीपीएस से गन्ने का सर्वे शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:46 PM (IST)
इकबालपुर में जीपीएस से  शुरू हुआ गन्ने का सर्वे
इकबालपुर में जीपीएस से शुरू हुआ गन्ने का सर्वे

संवाद सूत्र, झबरेड़ा : इकबालपुर चीनी मिल क्षेत्र में जीपीएस से गन्ने का सर्वे शुरू हो गया है। एक दिन में करीब तीन सौ बीघा गन्ना का सर्वे किया जा रहा है।

इकबालपुर चीनी मिल गन्ना विकास परिषद इकबालपुर के साथ मिलकर इस बार जीपीएस से गन्ने का सर्वे करा रहा है। कर्मचारियों को 15 जून तक सर्वे पूरा करना है। इस संबंध में चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना सुरेश शर्मा ने बताया कि जीपीएस से गन्ने के सर्वे में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहती है। इसके अलावा इससे एक दिन में तीन सौ बीघा का सर्वे किया जा सकता है। जबकि सामान्य रूप से चेन से एक दिन में 30 से 40 बीघा का ही सर्वे हो पाता है। मंगलवार को भक्तोवाली गांव में गन्ने का सर्वे कराया गया।

-----------

सीजनल कर्मियों की छुट्टी की

रुड़की: गन्ना विभाग की ओर से मंगलवार को सीजनल कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लक्सर में 38, ज्वालापुर में नौ, लिब्बरहेड़ी में 14 एवं इकबालपुर में 20 सीजनल कर्मचारी है। सभी को ड्यूटी से हटा दिया है।

chat bot
आपका साथी