रेलवे संचालित करेगा दो पूजा स्पेशल

त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से हरिद्वार के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:12 PM (IST)
रेलवे संचालित करेगा  दो पूजा स्पेशल
रेलवे संचालित करेगा दो पूजा स्पेशल

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से हरिद्वार के लिए दो पूजा स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि दोनों ट्रेनें 22 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को हरिद्वार आएगी और इसी दिन वापसी होगी। दोनों सप्ताहिक ट्रेन के 26 नवंबर तक कुल 4 फेरे होंगे। बुधवार को हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 2192 हरिद्वार-जबलपुर, लक्सर नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली आदि स्टेशनों पर रुकेगी, वहीं गाड़ी संख्या 9018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का ठहराव रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी होगा। उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से पिछले दिनों स्पेशल शताब्दी और एलटीटी एक्सप्रेस के अलावा देहरादून-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस और हरिद्वार-उदयपुर सिटी का संचालन किया गया है।

chat bot
आपका साथी