28 मई तक लू चलने की संभावना, बढ़ेगी गर्मी

शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सोमवार को आग उगलती गर्मी झेलनी पड़ी। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का दिनभर हाल बेहाल किए रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:57 PM (IST)
28 मई तक लू चलने की संभावना, बढ़ेगी गर्मी
28 मई तक लू चलने की संभावना, बढ़ेगी गर्मी

रुड़की: शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सोमवार को आग उगलती गर्मी झेलनी पड़ी। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का दिनभर हाल बेहाल किए रखा। सड़क पर निकले लोगों को जलती-चुभती गर्मी का सामना करना पड़ा। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। उधर, आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार 28 मई तक पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण लू चलने की संभावना है। जबकि 29 से 31 मई के बीच समूचे उत्तर भारत में बारिश होने का पूर्वानुमान है। जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने का भी अनुमान है। (जासं)

chat bot
आपका साथी