जलसंस्थान व गंगा प्रदूषण के खिलाफ की नारेबाजी

रेलवे फाटक खड़खड़ी पर कुंभ निधि से बिछायी जा रही सीवर लाइन का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:00 PM (IST)
जलसंस्थान व गंगा प्रदूषण  के खिलाफ की नारेबाजी
जलसंस्थान व गंगा प्रदूषण के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता,हरिद्वार: रेलवे फाटक खड़खड़ी पर कुंभ निधि से बिछायी जा रही सीवर लाइन में अनियमितताओं को लेकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और पार्षद कैलाश भट्ट के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान और गंगा प्रदूषण के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि 12 फुट के चैंबर में नौ ईंच की दीवार बनाई जा रही है। कार्यदायी संस्था ने चार दिन पूर्व पाइप लाइन तोड़ दी। इससे क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत हो रही है।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। चेताया कि यदि रविवार को क्षेत्र में पानी नहीं आया तो अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। पार्षद कैलाश भट्ट ने गोसांई गली में क्षेत्र में जो सीवर लाइन कुंभ मेला निधि से डाली गई है उसमें भारी अनियमितता बरती गई है। ठेकेदार नाममात्र का सीमेंट लगा रहा है। चैंबर भी पहले से घटिया क्वालिटी के बनाए जा रहे हैं। सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कुंभ निधि से डाली जा रही सीवर लाइन का थर्ड पार्टी से जांच कराने और कार्यदायी संस्था के भुगतान पर भी रोक लगाने की मांग की। कहा कि यह सिर्फ पैसों की बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की मनमानी पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में प्रशांत शर्मा, दीप बिष्ट, काकू मोहन, बलराम कड़क, पवन शर्मा, नरू शर्मा, आकाश भाटी, नितिन यदुवंशी, लखन लाल, शानू गिरी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी