सूखे ओवरहेड टैंकों तक पहुंचाएं पानी

हरिद्वार: भाजपा पार्षद श्रुति खेवड़िया ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत को पत्र भेजकर जेएनएनयूआरएम के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:48 PM (IST)
सूखे ओवरहेड टैंकों तक पहुंचाएं पानी
सूखे ओवरहेड टैंकों तक पहुंचाएं पानी

हरिद्वार: भाजपा पार्षद श्रुति खेवड़िया ने पेयजल मंत्री प्रकाश पंत को पत्र भेजकर जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत बनाए गए ओवरहेड टैंकों तक पानी पहुंचाने की मांग की। साथ ही, जांच कमेटी गठित कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की।

पार्षद ने बताया कि कुंभ मेला 2010 से पूर्व जेएनएनयूआरएम अंतर्गत भूपतवाला में जल निगम द्वारा बनाए गए तीन ओवरहेड टैंकों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जल संस्थान पुरानी पाइप लाइन से ही जलापूर्ति कर रहा है। जिसके जर्जर होने के चलते लीकेज की समस्या बनी है। इससे दूषित पानी आपूर्ति की शिकायतें भी मिल रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पेयजल निगम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अस्सी के दशक में पहाड़ी पर जिन दो जलाशयों का निर्माण कराया था उसमें आज तक पानी नहीं भरा जा सका है। पार्षद का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी हरिद्वार में समस्या बनी हुई है। जबकि यहां डिमांड से ज्यादा पानी की आपूर्ति है। इन्होंने जांच कमेटी बनाकर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी