जल संस्थान की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी

जल संस्थान की लापरवाही रसूलपुर के ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:50 PM (IST)
जल संस्थान की लापरवाही  ग्रामीणों पर पड़ रही भारी
जल संस्थान की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ रही भारी

संवाद सूत्र, लालढांग: जल संस्थान की लापरवाही रसूलपुर के ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। करीब एक माह पूर्व क्षतिग्रस्त लीकेज लाइन को जल संस्थान ठीक करने की जरूरत नहीं समझ रहा है। सड़क में भरे गंदे पानी से ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना है। अधिकारियों के आदेश के बाद भी जल संस्थान का रवैया निराशाजनक है।

पिछले दिनों जिलाधिकारी के आदेश के बाद रसूलपुर गांव के मुख्य मार्ग और वहां की पेयजल लाइन को नये सिरे से बनाने को निर्देशित किया गया था। संबंधित विभाग ने आनन- फानन अधिकारियों को दिखाने के लिए सड़क तो खोद डाली लेकिन, उसके बाद निर्माण कराना भूल गया। आलम यह कि खुदी सड़कों में लीकेज होकर पानी इस कदर भर गया है कि चलना ही दूभर हो चुका है। ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू जैसी महामारी फैलने का खतरा सताने लगा है। ग्रामीण कमलेश द्विवेदी, सीता देवी, जितेंद्र, शिवलाल गुप्ता, महेंद्र, सुरेश, प्रवेश, सुखराम, गौंडा सिंह, मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि पूर्व में खंड विकास अधिकारी को लीकेज की समस्या से अवगत कराने के साथ ही संक्रमण की शिकायत की गई तो उन्होंने गांव में छिड़काव करा दिया था। आरोप लगाया कि जल संस्थान लगातार क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। पूर्व में भी कई बार गांव में पेयजल किल्लत और दूषित पानी की शिकायत की गई। लेकिन, जब तक बड़े अधिकारियों को समस्या नहीं बताई गई तब तक समाधान नहीं हो पाया। यह मार्ग रसूलपुर का मुख्य मार्ग है। प्रतिदिन यहां से बड़ी संख्या में ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं जल संस्थान के जेई राकेश कुमार का कहना है कि जल्द ही लीकेज की मरम्मत करा जलापूर्ति कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी