जाटव बस्ती में पेयजल समस्या से उपभोक्ता परेशान

जाटव बस्ती में पेयजल समस्या अभी भी बरकरार है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:04 PM (IST)
जाटव बस्ती में पेयजल समस्या से उपभोक्ता परेशान
जाटव बस्ती में पेयजल समस्या से उपभोक्ता परेशान

जागरण संवाददाता, रुड़की: जाटव बस्ती में पेयजल समस्या अभी भी बरकरार है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि, दो दिन पहले अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था।

पेयजल किल्लत से त्रस्त जाटव बस्ती के उपभोक्ताओं ने 30 जून को जल संस्थान अधिकारियों का घेराव किया था। समस्या दूर करने के आश्वासन के बाद ही लोग शांत हुए थे। वहीं विभाग ने पेयजल लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया था। इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि सुबह-शाम केवल आधा-आधा घंटा ही पानी आ रहा है। ऐसे में लोगों को दैनिक कार्य करने में भी समस्या आ रही है। वहीं भीषण गर्मी की वजह से दिक्कत और बढ़ गई है। कहा कि दो दिन पहले अधिकारियों का घेराव करने के बाद भी अभी तक समस्या से निजात नहीं मिली है। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल के अनुसार जहां गंदे पानी की शिकायत आ रही थी, वहां पेयजल लाइन को काटकर आगे जोड़ दिया है। बताया कि बिजली कटौती की समस्या की वजह से भी कई बार पेयजल आपूर्ति के सुचारू संचालन में बाधा आ रही है।

chat bot
आपका साथी