विश्वकर्मा समाज ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

विश्वकर्मा धीमान समाज की ओर से पुरानी तहसील स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में विश्वकर्मा धीमान प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:28 PM (IST)
विश्वकर्मा समाज ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित
विश्वकर्मा समाज ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रुड़की: विश्वकर्मा धीमान समाज की ओर से पुरानी तहसील स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में विश्वकर्मा धीमान प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विभिन्न बोर्ड में हाईस्कूल, इंटर एवं उच्च शिक्षा में साठ फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि समाज को एकजुटता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश धीमान ने कहा कि समाज को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से मजबूत करने के लिए संगठित होकर काम करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सूर्यवंशी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ता है। इस मौके पर अन्य क्षेत्र में काम करने वाले समाज के होनहारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राकेश धीमान, नरेश धीमान, रामकिशन धीमान, अजय शर्मा, डा.केडी धीमान, डा. ब्रजपाल धीमान, जयप्रकाश धीमान, सुरेश चंद्र ,सुरेंद्र जेठी ,सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे। इन मेधावियों को किया गया सम्मानित..

शिवम धीमान, दीपशिखा, वर्षा धीमान, यश धीमान, मरुत धीमान, रक्षक कुमार, शब्द शर्मा, अंजली, याशिका धीमान,दीपांशु धीमान ,आदिति ,प्रांजल धीमान, श्रेणी ,नेहा धीमान,यशस्वी धीमान, हर्ष ,अंचल धीमान, आशीष कुमारी, श्वेता धीमान, रोहित कुमार, ईशा धीमान, स्वाति धीमान, आदित्य सूर्यवंशी, वंदना धीमान ,भूमि, निखिल,धीमान अक्षिता धीमान, अमन धीमान, अखिलेश धीमान, मेहुल धीमान, प्रिया, गौरव,प्रियांशी, आकांक्षा धीमान, खुशी धीमान, शिवम कुमार, प्रिस धीमान,सत्यम धीमान, संजय, वैभव शर्मा, छवि, यश धीमान, गौरव धीमान,वियंग कुश, वंशिका धीमान, गौरांश कुमार ,निकिता धीमान ,नंदनी भारद्वाज, खुशी धीमान, आर्यन धीमान, छवि धीमान, विशाखा, आयुषी धीमान ,नमन धीमान, रिया, अभिषेक धीमान ,समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी