कुंभ के दौरान लक्सर की होगी अहम भूमिका

संवाद सूत्र लक्सर कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेला के दौरान रेल व सड़क या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:13 AM (IST)
कुंभ के दौरान लक्सर की होगी अहम भूमिका
कुंभ के दौरान लक्सर की होगी अहम भूमिका

संवाद सूत्र, लक्सर: कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुंभ मेला के दौरान रेल व सड़क यातायात की दृष्टि से लक्सर की अहम भूमिका है। कुंभ से पहले योजनाबद्ध तरीके से लक्सर में रेल व सड़क यातायात को बेहतर किए जाने तथा संसाधनों में बढ़ोत्तरी के कार्य किए जाएंगे।

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार को प्रशासन, रेलवे अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ लक्सर क्षेत्र में निरीक्षण कर कुंभ के दौरान होने वाली व्यवस्था का जायजा लिया। लक्सर रेलवे स्टेशन सीधे सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा होने तथा यहां तक आवागमन में यात्रियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण के लिए संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान सब्जी मंडी के पीछे से ओवरब्रिज तक मार्ग निर्माण पर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सब्जी मंडी तक पटरी बिछाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। लिहाजा यहां मार्ग निर्माण संभव नहीं होगा। इस पर पुराने रामलीला मैदान के निकट से रास्ता बनाए जाने अथवा बसेड़ी मार्ग से सीधे रेलवे स्टेशन तक मार्ग बनाए जाने की संभावनाओं पर विचार किया गया। इसके अलावा बिशनपुर कुंडी से गंगा की धारा को पंचेवली घाट से होते हुए तीर्थस्थल शुक्रताल तक पहुंचाने की योजना को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री से वार्ता करेंगे। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग, एसडीएम पूरण सिंह राणा, के अलावा रेलवे, लोनिवि, परिवहन निगम के अधिकारी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी