वैष्णव संतों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज (महानिर्वाणी) व महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज का वैष्णव संप्रदाय के संतों ने मंगलवार को श्रवणनाथ नगर स्थित नरसिंह धाम आश्रम में स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:19 PM (IST)
वैष्णव संतों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत
वैष्णव संतों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज (महानिर्वाणी) व महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज का वैष्णव संप्रदाय के संतों ने मंगलवार को श्रवणनाथ नगर स्थित नरसिंह धाम आश्रम में स्वागत किया। इस मौके पर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि वैष्णव अखाड़ों की परंपरा विश्व विख्यात हैं। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज एवं श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज दोनों ही धर्म शास्त्रों के ज्ञाता और विद्वान संत व नेतृत्व क्षमता के धनी हैं। जिनके नेतृत्व में सभी संत एकजुट होकर राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने तथा धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने सभी संतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद संतों की सर्वोच्च संस्था है। संत परंपराओं का पालन करते हुए राष्ट्र व धर्म रक्षा तथा गो-गंगा संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक किया जाएगा। अखाड़ों में समन्वय स्थापित कर सनातन धर्म के संरक्षण के लिए सभी को एकजुट किया जाएगा। महंत विष्णुदास व महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की परंपराओं को आगे बढ़ाने में श्रीमहंत रविन्द्रपरी एवं श्रीमहंत राजेंद्रास महाराज अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस दौरान साध्वी विजय लक्ष्मी, साध्वी जयश्री, श्रीमहंत विष्णुदास, श्रीमहंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत रघुवीर दास, महंत गोविददास, महंत हरिदास मालाधारी, महंत प्रह्लाद दास, महंत प्रमोद दास, महंत रामदास, स्वामी कमलेश्वरानंद, महंत बिहारी शरण, महंत अंकित शरण, महंत दुर्गादास, महंत सूरज दास, उड़िया बाबा, महंत प्रेमदास आदि संतजन तथा समाजसेवी गौरव गोयल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी