फर्राटा रेस में भारत और उर्वशी ने मारी बाजी

नारसन क्षेत्र के लाठरदेवा हुन स्थित राजकीय इंटर कालेज में आयोजित खेल महाकुंभ में आयोजित फर्राटा रेस में बसवाखेड़ी हाईस्कूल के भारत और उर्वशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर दौड़ में वंशिका ने बाजी मारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST)
फर्राटा रेस में भारत और उर्वशी ने मारी बाजी
फर्राटा रेस में भारत और उर्वशी ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, रुड़की: नारसन क्षेत्र के लाठरदेवा हुन स्थित राजकीय इंटर कालेज में आयोजित खेल महाकुंभ में आयोजित फर्राटा रेस में बसवाखेड़ी हाईस्कूल के भारत और उर्वशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि, 800 मीटर दौड़ में वंशिका ने बाजी मारी।

शुक्रवार को लाठरदेवा हुन स्थित राजकीय इंटर कालेज में दो दिवसीय अंडर 14 आयु वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। इसमें 100 मीटर बालक वर्ग में बसवाखेड़ी हाईस्कूल का भारत प्रथम और नूरपुर पाल बस्ती का कृष दूसरे स्थान पर रहा। 400 मीटर बालक वर्ग में जीआइसी लाठरदेवा हुन से मुकुल प्रथम और बसवाखेड़ी हाईस्कूल से मन्नू दूसरे स्थान रहे। वहीं बालिका वर्ग में नूरपुर पाल बस्ती की उर्वशी प्रथम और अंशिका द्वितीय रही। 800 मीटर बालिका वर्ग में जीआइसी लाठरदेवा हुन की वंशिका प्रथम और भरत सिंह इंटर कालेज झबरेड़ा की नीतू दूसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर दौड़ में जीआइसी लाठरदेवा हुन का अंकुर प्रथम और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसवा खेड़ी का भरत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज लाठरदेवा हुन के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार कंडवाल, राजकीय इंटर कालेज भरत सिंह झबरेड़ा के प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता एसएस त्रिवेदी, राजकीय हाईस्कूल बसवा खेड़ी के प्रधानाचार्य राम यादव, सतपाल, व्यायाम शिक्षक दिनेश सिंह, आलोक कुमार द्विवेदी, सुशील कुमार, अब्दुल रहमान, राजवीर सिंह, सुभाषचंद्र आदि मौजूद रहे।

-----------

कबड्डी में डेलना ने मारी बाजी

शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तांशीपुर के खेल मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान मामचंद त्यागी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तांशीपुर के प्रधानाचार्य अमरेंद्र सिंह यादव कार्यक्रम संयोजक रहे। प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में ग्राम पंचायत डेलना की टीम ने प्रथम और तांशीपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग खो-खो में तांशीपुर-1 की टीम प्रथम और तांशीपुर-2 की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में विशाल प्रथम, आशु द्वितीय और लक्की राम तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में मंजीत प्रथम, विशाल द्वितीय एवं आशु तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ में मनीषा प्रथम, हिमांशी द्वितीय एवं वंदना तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में सीआरपी गेंदा सिंह, ब्लाक खेल समन्वयक (बेसिक) अजय सिंह पुंडीर, मनोज धीमान, विनय सुंदरियाल, आदित्य त्यागी, अमित गोयल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी