कब्जे को लेकर हंगामा, भाजपा नेता गिरफ्तार

खन्नानगर में एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:52 PM (IST)
कब्जे को लेकर हंगामा, भाजपा नेता गिरफ्तार
कब्जे को लेकर हंगामा, भाजपा नेता गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: खन्नानगर में एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि दुकान खोलने पहुंचे भाजपा नेता व अन्य लोगों ने बुजुर्ग व उनके दामाद की पिटाई कर दी। जिसमें दामाद घायल हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर कोतवाली ले आई। भाजपा नेता को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी है।

पुलिस के मुताबिक विवेक विहार निवासी भाजपा नेता आशीष चौधरी ने करीब छह माह पहले खन्नानगर में दो मंजिला भवन खरीदा था। निचले हिस्से में अशोक कुमार पाल किराये में रहते थे। उनका पूर्व के भवन मालिक से कोर्ट में विवाद भी चल रहा है। बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद रहने के दौरान भाजपा नेता ने किराएदार के ताले तोड़कर दुकान में अपने ताले जड़ दिए। शनिवार को अशोक व उनका दामाद सौरभ आदि दुकान खोलने पहुंचे। इसका आशीष चौधरी पक्ष ने विरोध किया। कहासुनी और गाली-गलौच के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने रेल चौकी प्रभारी लक्ष्मी सिंह बिजल्वाण को मौके पर भेजा। पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग निकले। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। बाद में शांतिभंग के आरोप में भाजपा नेता का चालान कर दिया गया। इस मामले में अशोक कुमार पाल ने आशीष चौधरी पर दबंगई व जबरन कब्जे का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। माहौल खराब कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी