बदलता मौसम सेहत को कर रहा नासाज

मौसम में परिवर्तन हो रहा है। दिन के समय तेज धूप खिल रही है जबकि सुबह और शाम मौसम बेहद ठंडा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 05:34 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 05:34 PM (IST)
बदलता मौसम सेहत को कर रहा नासाज
बदलता मौसम सेहत को कर रहा नासाज

संवाद सहयोगी, रुड़की : मौसम में परिवर्तन हो रहा है। दिन के समय तेज धूप खिल रही है, जबकि सुबह और शाम मौसम बेहद ठंडा रहता है। मौसम का यह परिवर्तन स्वास्थ्य को नासाज कर रहा है। थोड़ी सी भी लापरवाही व्यक्तियों को बीमार कर रही है। जिसके चलते सिविल अस्पताल रुड़की में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। चिकित्सक बदलते मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।

सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को काफी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचे। सुबह से ही अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लग गई थी। सबसे ज्यादा भीड़ फिजीशियन की ओपीडी के बाहर नजर आई। अधिकांश मरीजों को बुखार, खांसी, शरीर में दर्द और जुकाम आदि की शिकायत थी। अस्पताल के फिजीशियन डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। दिन के समय तेज धूप की वजह से लोग गर्म कपड़े कम पहन रहे हैं। दिन ढलते ही एकदम ठंड बढ़ जाती है। बदलते मौसम के कारण वायरल का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि ऐसे में सेहत का ध्यान नहीं रखते हैं तो वायरल की चपेट में आ सकते हैं। जिससे बदन में दर्द, सिर दर्द, बुखार, गले में खराश और खांसी-जुकाम जैसी शिकायत हो सकती है। अधिकांश मरीज इस समय वायरल पीड़ित ही आ रहे हैं, जो मौसम में आए परिवर्तन के कारण बीमार हुए हैं।

----------

इन बातों का रखें ध्यान

- दिन में भी गर्म कपड़े पहनकर रखें।

- सुबह और शाम दोपहिया वाहनों पर आते जाते जैकेट आदि पहनें।

- आइसक्रीम और अन्य शीतल पेय पदार्थों से परहेज करें।

- ठंडा भोजन कतई न खाएं।

- बुखार आदि की शिकायत होने पर चिकित्सक की सलाह लें।

chat bot
आपका साथी