एटीएम कार्ड चुराकर शॉपिंग करने वाले चाचा-भतीजा धरे

ग्रामीण का एटीएम कार्ड चोरी कर उससे शॉपिंग करने वाले चाचा-भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:25 PM (IST)
एटीएम कार्ड चुराकर शॉपिंग  करने वाले चाचा-भतीजा धरे
एटीएम कार्ड चुराकर शॉपिंग करने वाले चाचा-भतीजा धरे

जागरण संवाददाता, रुड़की : ग्रामीण का एटीएम कार्ड चोरी कर उससे शॉपिंग करने वाले चाचा-भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एटीएम कार्ड से पहले रकम निकाली और फिर सामान खरीदा। पुलिस ने नकदी और खरीदा गया सामान भी बरामद किया है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी सईद मंगलवार को ई-रिक्शा से कहीं जा रहे थे। इसी बीच ई-रिक्शा में सवार किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में एक हजार की रकम और एटीएम कार्ड था। एटीएम कार्ड पर उसका पासवर्ड भी लिखा हुआ था। आरोपितों ने इसके बाद उनके खाते से 90 हजार की रकम साफ कर दी थी। साथ ही एटीएम कार्ड से स्वैप कर अपनी बाइक में पेट्रोल भी डलवाया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपितों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर घेराबंदी करते हुए इस मामले में रामकुमार और उसके भतीजे शुभम निवासी भौंरी थाना बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनके कब्जे से 11 हजार की रकम बरामद की। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने निकाली गई रकम से एक नामी कंपनी के महंगे जूते, टी-शर्ट और अन्य सामान खरीदा था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर खरीदा गया सामान और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी