एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ 26 सितंबर से प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि सर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:43 PM (IST)
एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ 26 सितंबर से प्रदर्शन
एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ 26 सितंबर से प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रही है। सरकार की नाकामियों और जनहित के मुद्दों को लेकर उक्रांद अक्टूबर माह से प्रदेश की 70 विधानसभाओं में भ्रमण करेगी। उन्होंने एससी-एसटी वर्ग को जातिगत आरक्षण देने का भी विरोध किया। साथ ही एससी-एसटी एक्ट को काला कानून बताते हुए इसके खिलाफ 26 सितंबर को समूचे प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपे जाएंगे।

सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में भट्ट ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। उद्योगों में 70 फीसद नौकरी देने की शर्त को पूरा नहीं किया जा रहा है। उक्रांद स्थानीय व्यक्ति के अधिकारों के लिए सरकार और उन उद्योगों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी जो 70 फीसद रोजगार नहीं दे रहे। उक्रांद सरकार से मांग करता है कि पूरे प्रदेश को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करे। किसानों के कर्ज माफ किये जाएं। जर्जर सड़कों के लिये उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को जिम्मेदार ठहराया। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चौहान, धर्मेंद्र कौशिक, सरिता पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी