18 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:45 PM (IST)
18 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
18 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रुड़की : गंगनहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना बुधवार रात की है। दोनों के कब्जे से 18 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भगवानपुर कस्बे में तालाब के पास स्थित एक खोखे से स्मैक की खेप खरीदते थे। इन्होंने दो आरोपितों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। इनकी तलाश में भी गंगनहर कोतवाली पुलिस दबिश दे रही है।

गंगनहर कोतवाली अंतर्गत सिविल अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा को बुधवार रात को सूचना मिली कि रामपुर चुंगी पर एक शराब के ठेके के पीछे स्मैक की डील होनी है। सूचना पर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों आरोपित वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से 18 ग्राम से अधिक की स्मैक बरामद हुई। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम नसीम उर्फ नंगा निवासी गुलाब नगर गंगनहर कोतवाली व वाजिद निवासी रामपुर चुंगी बताया। पुलिस ने नसीम के कब्जे से 10. 46 ग्राम तथा वाजिद के कब्जे से आठ ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपित ने बताया कि वह किसी ग्राहक को खेप बेचने की फिराक में थे, लेकिन उनके आने से पहले ही पुलिस आ गई। आरोपितों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से इस कारोबार में लगे हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपितों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी