ट्रक की चपेट में आने से चर्खी संचालक की मौत

लंढौरा मंगलौर मार्ग पर एक ईंट भट्टे के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चर्खी संचा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:26 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से चर्खी संचालक की मौत
ट्रक की चपेट में आने से चर्खी संचालक की मौत

लंढौरा: मंगलौर मार्ग पर एक ईंट भट्टे के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चर्खी संचालक की मौत हो गई। लंढौरा क्षेत्र के भगवानपुर-चंदनपुर गांव निवासी मोहब्बत अली (55) की मंगलौर मार्ग पर गन्ने की चर्खी है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे वह चर्खी से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक हीरा ईंट भट्टे के पास पहुंची तो अचानक ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को चपेट में ले लिया। जिससे वे बाइक समेत सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंचे परिजन आननफानन घायल को अस्पताल ले जाने लगे। बताया गया है कि रास्ते में ही मोहब्बत अली की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव अपने साथ गांव ले गए। बाद में इस मामले में सुलह होने पर ट्रक चालक को भी छोड़ दिया गया। लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी रणबीर चौहान ने बताया कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को साथ ले गए। इस मामले में परिजनों ने कार्रवाई से इंकार किया है। लंढौरा: मंगलौर मार्ग पर एक ईंट भट्टे के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चर्खी संचालक की मौत हो गई। लंढौरा क्षेत्र के भगवानपुर-चंदनपुर गांव निवासी मोहब्बत अली (55) की मंगलौर मार्ग पर गन्ने की चर्खी है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे वह चर्खी से बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक हीरा ईंट भट्टे के पास पहुंची तो अचानक ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को चपेट में ले लिया। जिससे वे बाइक समेत सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल होगए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंचे परिजन आननफानन में घायल को अस्पताल ले जाने लगे। बताया गया है कि रास्ते में ही मोहब्बत अली की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव अपने साथ गांव ले गए। बाद में इस मामले में सुलह होने पर ट्रक चालक को भी छोड़ दिया गया। लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी रणबीर चौहान ने बताया कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को साथ ले गए। इस मामले में परिजनों ने कार्रवाई से इंकार किया है। (संसू)

chat bot
आपका साथी