आइसीयू के लिए चिकित्सक व नर्सिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

सिविल अस्पताल रुड़की में शुरू हो रहे आइसीयू वार्ड को लेकर स्टाफ को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:30 PM (IST)
आइसीयू के लिए चिकित्सक व नर्सिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
आइसीयू के लिए चिकित्सक व नर्सिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में शुरू हो रहे आइसीयू वार्ड को लेकर स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शनिवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अन्य चिकित्सक व स्टाफ को आइसीयू वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के उपचार को लेकर प्रशिक्षण दिया।

सिविल अस्पताल रुड़की में पांच बेड का आइसीयू तैयार हो चुका है। जल्द ही इसके शुरू होने की उम्मीद है। आइसीयू वार्ड में प्रशिक्षित स्टाफ की जरूरत होती है। इसी को देखते हुए सिविल अस्पताल रुड़की के चिकित्सक व स्टाफ नर्स आदि को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शनिवार को अस्पताल के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रशिक्षण के लिए एक मानव डमी को रखा गया। इस डमी को मरीज बताकर उसके उपचार संबंधी अनेक जरूरी बातें चिकित्सकों और नर्सिंग अधिकारियों को बताई गई। सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कंसल ने बताया कि आइसीयू वार्ड को शुरू किया जा रहा है। आइसीयू वार्ड में गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इन मरीजों को किस प्रकार से उपचार दिया जाना है और आइसीयू में लगी मशीनों का इस्तेमाल कैसे होगा, इसके बारे में स्टाफ को विस्तार से बताया गया। सभी चिकित्सक व नर्सिंग अधिकारियों को डमी के जरिये मरीजों को आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया गया। मरीज को आक्सीजन देने के तरीके और सांस में दिक्कत होने पर कैसे पंप किया जाएगा समेत अन्य महत्वपूर्ण बातें बताई गई। प्रशिक्षण देने वालों में डा. ज्योति, डा. दिव्या आदि शामिल रहे। इस मौके पर डा. एके मिश्रा एवं डा. एके श्रीवास्तव ने भी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण में डा. राहुल, डा. कोमल, डा. दीपक, डा. नैना सहित नर्सिंग स्टाफ आदि भी मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी