अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, मुकदमा

लक्सर खानपुर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन कर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को वनकमि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:27 AM (IST)
अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, मुकदमा
अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, मुकदमा

लक्सर: खानपुर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन कर रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली को वनकर्मियों ने पकड़ लिया। मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र में अवैध खनन लगातार किया जा रहा है। रविवार की देर शाम को खानपुर क्षेत्र के माड़ाबेला गांव के समीप बाणगंगा नदी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना पर वन विभाग की टीम गोवर्धनपुर चौकी के प्रभारी छत्रपाल के साथ मौके पर पहुंची। यहां अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, हालांकि अवैध खनन कर रहे लोग मौके से भाग निकले। टीम ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर अपने साथ चौकी ले आई। वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग ने बताया कि मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, गोवर्धनपुर चौकी के एसआइ उपेंद्र सिंह लक्सर खानपुर मार्ग पर चेकिग कर रहे थे। चेकिग के दौरान उन्होंने अवैध खनन लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ी और चौकी लाकर सीज कर दिया गया। (संसू)

chat bot
आपका साथी