फोटो 4,,, मुख्य गेट खुलवाने के लिए एसएस से मिली महापौर

रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग का गेट बंद होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:11 PM (IST)
फोटो 4,,, मुख्य गेट खुलवाने के लिए  एसएस से मिली महापौर
फोटो 4,,, मुख्य गेट खुलवाने के लिए एसएस से मिली महापौर

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग का गेट बंद होने से व्यापारियों में भारी रोष है। आक्रोशित व्यापारियों ने महापौर अनिता शर्मा से गेट खुलवाने की मांग की। इस पर महापौर ने स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह से मुलाकात कर उन्हें व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

महापौर ने बताया कि पूर्व में स्टेशन का मुख्य गेट यात्रियों के लिए खुला था। अभी कुछ दिन पूर्व गेट को बंद कर दिया गया। इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा। महापौर के पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने बताया कि पहले कहा गया था कि संबंधित गेट को बंद कर उसकी जगह दूसरा नया गेट बनाया जाएगा लेकिन व्यापारियों के साथ धोखा कर वहां भी दीवार बना दी। पहले ही कारोबार प्रभावित है। व्यापारी मुकेश मिनोचा, लवल, राजू अरोड़ा ने बताया कि जब से स्टेशन बना है तब से वहां गेट था। अब गेट बंद होने से यात्रियों की आवाजाही दूसरे गेट से होगी तो व्यापारियों को नुकसान होगा। यहां सामने सड़क भी चौड़ी है, जिससे भीड़ भी नहीं लगती। शासन को व्यापारियों की मांग माननी चाहिए नहीं तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुनील कुमार, विकास चंद्रा, विक्की कोरी, विजय ठाकुर, देवेश गौतम, कमल जैन, राजीव अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मामा, प्रिस हिदुस्तानी, किशन लाल, हरीश, ललीत अरोड़ा, सैंकी अरोड़ा, बंटी सिंह, सोनू, गौरव अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी