पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता हरिद्वार सीवी महासंघ ने उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के थाना चंदपा अंतर्गत ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 02:59 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:05 AM (IST)
पीड़िता को न्याय दिलाने की  मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: सीवी महासंघ ने उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के थाना चंदपा अंतर्गत बुलगढ़ी निवासी कुमारी मनीषा वाल्मीकि को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

सीवी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह ने कहा कि कुमारी मनीषा वाल्मीकि की जीभ काटकर उसकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी तोड़कर सवर्णों ने घोर अपराध किया है। पीड़िता अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोमा में जिदगी और मौत से जूझ रही है। कहा कि बहुजन समाज के साथ घोर अन्याय और अत्याचार हो रहा है। इससे वाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है। महासंघ ने मासूम मनीषा वाल्मीकि के आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सरकारी भवन दिलाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विपिन पेवल, जितेंद्र तेश्वर, सुनील राजौर, संजीव बाबा, संजय, नरेश प्रधान, रविदर, मुकेश श्रमिक, आशीष राजौर, मेघराज सिंह, तिलका देवी, जगरोशन देवी, काजल देवी, एडवोकेट सचिन बेदी, विशाल प्रधान, सचिन, रोहित नौटियाल, राशिद अली, नासिर अहमद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी