चोरी के माल सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गो¨वदपुर के पंचायत घर अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:41 PM (IST)
चोरी के माल सहित तीन गिरफ्तार
चोरी के माल सहित तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गो¨वदपुर के पंचायत घर और आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है, जबकि एक आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से चुराया गया सामान बरामद कर लिया गया है।

दादूपुर गो¨वदपुर के पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र से चोरों ने एलईडी, कंप्यूटर, ¨प्रटर, इन्वर्टर आदि सामान चोरी कर लिया था। ग्राम प्रधान सुभाष चंद की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने चोरी की घटना कुबूल करते हुए सामान बरामद कराया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अब्दुल कादिर कुरैशी पुत्र वहीद निवासी सिकरोढ़ा, शाकिर पुत्र आबिद निवासी दादूपुर गो¨वदपुर और मोहसिना पत्नी फुरकान निवासी सिकरोढ़ा थाना भगवानपुर हरिद्वार बताए, जबकि महिला का पति फुरकान पुत्र जमीन निवासी सिकरोढ़ा पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम में रानीपुर कोतवाली के एसएसआई राकेश कुमार, गैस प्लांट चौकी प्रभारी संदीपा भंडारी, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन, हैडकांस्टेबल दलीप ¨सह चौहान, कांस्टेबल इकबाल मलिक, संतराम चौहान, गोपीचंद, मंजीत राणा व इंदर ¨सह शामिल रहे। सीओ सदर प्रकाश देवली ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी