अतिक्रमण हटाने को तीन दिन का अल्टीमेटम

भगवानपुर : भगवानपुर तहसील क्षेत्र के चुड़ियाला मोहनपुर गांव में प्रशासनिक टीम ने तालाब की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:16 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने को  तीन दिन का अल्टीमेटम
अतिक्रमण हटाने को तीन दिन का अल्टीमेटम

भगवानपुर : भगवानपुर तहसील क्षेत्र के चुड़ियाला मोहनपुर गांव में प्रशासनिक टीम ने तालाब की पैमाइश की। इस तालाब पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। अतिक्रमण को चिह्नित कर उन्हें तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए गए हैं।

चुड़ियाला मोहनपुर गांव में कुछ लोगों ने तालाब की भूमि पर कब्जा कर रखा है। यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। उच्च न्यायालय ने तहसील प्रशासन को अतिक्रमण को चिह्नित कर उसे हटाने के आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार को तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने तालाब की भूमि की पैमाइश की। इस दौरान तालाब की जमीन पर बने मकानों पर भी निशान लगाए गए। इसके बाद टीम ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देते हुए चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में उन्होंने अतिक्रमण को स्वयं नहीं हटाया तो जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। प्रशासन की कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। (संसू)

chat bot
आपका साथी