दस लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 151.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:26 PM (IST)
दस लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
दस लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों के पास से 151.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। आरोपित फुटकर में स्मैक बेचने का प्रयास कर रहे थे। आरोपितों ने पूछताछ में धंधे से जुड़े अन्य आरोपितों के नाम बताए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

कोतवाली रुड़की में स्मैक तस्करी में पकड़े गए आरोपितों के संबंध में जानकारी देते हुए डीआइजी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसके चलते मंगलवार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को स्मैक तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर मतलबपुर तराहे के समीप छापा मारकर तीन स्मैक तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा। उनके पास से 151.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम वसीम निवासी शाहपुर, योगेश कुमार निवासी जहाजगढ़ व इमरान निवासी नन्हेड़ा थाना भगवानपुर बताया। आरोपित वसीम के पास से 69.93 ग्राम, योगेश कुमार से 41.69 ग्राम व इमरान से 39.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपित फुटकर में यह स्मैक बेचने के लिए आए थे। तीनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों ने धंधे से जुड़े अपने कुछ साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इस मौके पर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार आदि मौजूद रहे। पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पेटवाल, एसआइ लक्ष्मण सिंह कुंवर, कांस्टेबल संदीप कुमार, जितेंद्र, सुरेंद्र पाल, सुरेंद्र, चेतन सिंह आदि के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी