10 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन तस्कर दबोचे

पथरी थाना पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन आरोपितों को शराब के साथ पकड़ा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:38 PM (IST)
10 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन तस्कर दबोचे
10 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन तस्कर दबोचे

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: पथरी थाना पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

एसओ पथरी दीपक कठैत ने बताया कि कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम ने डांडी गांव में छापा मारा। तीन आरोपित दिनेश सिंह निवासी मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर, बिजेंद्र निवासी अलीपुर बहादराबाद और ललित शर्मा निवासी ग्राम डांडी पथरी हरिद्वार को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। कच्ची शराब की भट्टी तोड़कर उपकरण भी जब्त कर लिए गए। पुलिस टीम में एसएसआइ प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक आनंद पाल, कांस्टेबल दौलत, सौदीश, दीपक व बृजमोहन शामिल रहे। बाणगंगा क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्ठी चलाते तीन गिरफ्तार

लक्सर: खानपुर पुलिस ने बाणगंगा क्षेत्र में चल रही कच्ची शराब की भट्ठी पर छापा मारकर तीन व्यक्तियों को कच्ची शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से 25 लीटर तैयार कच्ची शराब के अलावा बडी मात्रा में लाहन बरामद किया गया। खानपुर थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव के निकट बाणगंगा क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्ठी चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसआइ आशीष नेगी, कांस्टेबल दीपक सिंह और राजन गिरी के साथ मौके पर छापा मारा गया। छापेमारी में यहां आरोपित वीर सिंह, कपिल और रणजीत को कच्ची शराब बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। मौके से 25 लीटर तैयार की गई कच्ची शराब के अलावा बडी मात्रा में लाहन और भट्ठी उपकरण आदि सामान बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह कच्ची शराब तैयार कर आसपास के गांव और कस्बों में बेचते थे। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया गया। पकडे गये आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने कच्ची शराब संग तीन आरोपित धरे संवाद सूत्र, लक्सर। गोवर्धनपुर चौक ी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन व्यक्तियों क ो क च्ची शराब के साथ गिरफ्तार क र लिया। मुक दमा दर्ज कर तीनों क ा चालान क र दिया गया। गोवर्धनपुर चौक ी प्रभारी आशीष शर्मा ने क ांस्टेबल विक ास चंद, राजीव कुमार, विक्रम सिंह के साथ ही धर्मपुर के निक ट से आरोपित गुरजीत सिंह को दस लीटर और गुरपेज सिंह क ो पांच लीटर क च्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों अब्दीपुर गांव के रहने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने लालचंदवाला गांव निवासी आरोपित राजकुमार क ो दस लीटर क च्ची शराब के साथ गिरफ्तार क र लिया। पूछताछ के बाद मुक दमा दर्ज क र तीनों क ा चालान क र दिया गया।

chat bot
आपका साथी