तीसरे ट्यूबवेल के चालू होने से राहत की उम्मीद

रामनगर में पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिल सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 04:58 PM (IST)
तीसरे ट्यूबवेल के चालू होने से राहत की उम्मीद
तीसरे ट्यूबवेल के चालू होने से राहत की उम्मीद

जागरण संवाददाता, रुड़की: रामनगर में पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिल सकेगी। जल संस्थान की ओर से रामनगर स्थित तीन नंबर ट्यूबवेल की मोटर बदली जा रही है। दरअसल अभी क्षेत्र में यादवपुरी और केशव पार्क वाला ट्यूबवेल ही चल रहा है। इसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।

रामनगर में चार ट्यूबवेल हैं, लेकिन करीब एक पखवाड़े से अधिक समय से मोटर में खराबी के चलते तीन नंबर ट्यूबवेल बंद पड़ा है। वहीं जर्जर राइजिग लाइनों के कारण गोल चक्कर वाले ट्यूबवेल नंबर चार का भी संचालन काफी समय से बंद है। ऐसे में दो ही ट्यूबवेल चलने के कारण क्षेत्र की करीब 15 हजार आबादी को भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की बार-बार शिकायत के बाद जाकर जल संस्थान ने ट्यूबवेल नंबर तीन को चालू करने के लिए मोटर बदलने का काम शुरू किया। रामनगर के पूर्व सभासद दिलीप कुमार ने बताया कि रामनगर में केवल दो ही ट्यूबवेल चालू होने से उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि अब एक और ट्यूबवेल चालू होने से राहत मिलने की उम्मीद है। उधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता राजेश कुमार निर्वाल ने बताया कि रामनगर में ट्यूबवेल नंबर तीन की मोटर बदलने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी