शिक्षकों पर है समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी

मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी शिक्षक के कंधों पर होती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:30 PM (IST)
शिक्षकों पर है समाज को  दिशा देने की जिम्मेदारी
शिक्षकों पर है समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी

संवाद सूत्र, लक्सर: मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी शिक्षक के कंधों पर होती है। शिक्षक होना महज एक पद पर कार्य करना नहीं बल्कि देश व समाज के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। इसके लिए शिक्षक और विभाग के बीच समन्वय होना आवश्यक है।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से हरिद्वार के सेवानिवृत्त डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सिंह को विदाई देने के लिए लक्सर क्षेत्र के टिक्कमपुर गांव के एक विद्यालय में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि आगे चलकर देश की बागडोर संभालने वाले युवाओं को शिक्षक ही गढ़कर इस जिम्मेदारी के लिए तैयार कर रहे हैं। ऐसे में देश के सबसे बड़े दायित्व को शिक्षक ही पूरा करते हैं। नवनियुक्त डीईओ माध्यमिक एचपी विश्वकर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति संघर्षों के रास्ते मंजिलें तय करके जीवन में आगे बढ़ता है, सफलता के सही मायने वही समझता है। उन्होंने शिक्षकों से हमेशा नए रास्ते गढ़ते रहने का आह्वान किया। संघ के जिलाध्यक्ष अशोक चौहान, महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सैनी, आशीष कुमार, मनोज यादव, मोहनलाल, मनोज शर्मा, बबलू अधाना, पंकज बिश्नोई, बीरसिंह, मनमोहन शर्मा, अंजेश कुमार, हरपाल सैनी, नीलम गोस्वामी, अमित चतुर्वेदी आदि ने सेवानिवृत्त डीईओ बेसिक के अलावा सीईओ व डीईओ माध्यमिक का स्वागत किया। बीईओ अंबिकाराम आर्य, मास्टर कुशलपाल सैनी, चरण सिंह, प्रदीप त्यागी, लाल सिंह सैनी, विवेक सैनी, रविपाल सैनी आदि भी समारोह में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी