प्रवक्ता के आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:59 PM (IST)
प्रवक्ता के आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ी
प्रवक्ता के आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ी

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है। पूर्व में अंतिम तिथि एक नवंबर 2020 रखी गई थी। यह फैसला आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (अप्र) आनंद सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोग सदस्यों की बैठक में बुधवार को लिया गया। हालांकि आयोग सचिव कामेंद्र सिंह बुधवार शाम इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि वह इस बारे में गुरुवार को ही अधिकृत रूप से जानकारी दे सकेंगे। आयोग ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ग) (सामान्य एवं महिला शाखा) के 571 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें से 544 पद सामान्य वर्ग अभ्यार्थियों के लिए तथा 27 महिला वर्ग के लिए हैं। महिला अभ्यर्थी दोनों वर्गों यानी सामान्य और महिला दोनों में आवेदन कर सकती हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2020 रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 दिसंबर कर दिया गया है। सचिव कामेंद्र ने बताया कि आयोग की ओर से इस बाबत जो भी सूचना होगी उसे गुरुवार को अधिकृत तौर पर जारी किया जाएगा। इसके बाद ही अभ्यार्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी