विरोध के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: अल्प विराम के बाद अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा मंगलवार को भी चल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:53 PM (IST)
विरोध के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
विरोध के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: अल्प विराम के बाद अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा मंगलवार को भी चला। नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्र और एसडीएम मनीष कुमार ¨सह के नेतृत्व में संयुक्त टीम शंकर आश्रम से खन्ना नगर तक सड़क के दोनों ओर किये कच्चे पक्के अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया। जेसीबी देखते ही कई दुकानदार जहां खुद अतिक्रमण हटाते दिखे वहीं कुछ व्यापारियों ने प्रशासन पर अतिक्रमण चिह्नित करने और तोड़ने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान को वहीं रोक दिया।

हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की संयुक्त टीम इन दिनों अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला रखा है। कनखल और ज्वालापुर को अतिक्रमणमुक्त कराने के बाद इन दिनों अतिक्रमण दस्ता मध्य हरिद्वार पहुंच गया है। मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ. ललित नारायण मिश्र और एसडीएम मनीष कुमार ¨सह के नेतृत्व में टीम ने शंकर आश्रम से खन्ना नगर पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। हालांकि अधिकांश जगहों पर लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था। जो थोड़े बहुत स्थायी, अस्थायी अतिक्रमण थे उसे तुड़वा दिया गया। हालांकि खन्ना नगर के पास कुछ व्यापारियों ने पूर्व में अतिक्रमण चिह्नित किए जाने के बाद भी मंगलवार को नये चिह्नीकरण पर आपत्ति जताई। साथ ही, नाले से नाला अतिक्रमण चिह्नित करने के बजाए रोड से रोड नपाई कराने की मांग की। इस पर कार्रवाई रोक नगर आयुक्त ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों काोआश्वस्त किया कि लोक निर्माण विभाग के मानक के हिसाब से ही चिह्नीकरण कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी