सेवानिवृत्त अधिकारी को किरायेदार ने लगाई चपत

ऊर्जा निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी को उसके किरायेदार ने हजारों की चपत लगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:28 PM (IST)
सेवानिवृत्त अधिकारी को  किरायेदार ने लगाई चपत
सेवानिवृत्त अधिकारी को किरायेदार ने लगाई चपत

रुड़की : ऊर्जा निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी को उसके किरायेदार ने हजारों की चपत लगा दी। ना तो किराया ही दे रहा और ना ही मकान खाली किया। किरायेदार अपना फोन बंद करके गायब हो गया है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी सुभाष कुमार ऊर्जा निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनके यहां एक व्यक्ति काफी समय से किराये पर रह रहा है। सुभाष कुमार का कहना है कि उनके किरायेदार ने पिछले कुछ माह से मकान का किराया नहीं दिया है। एक माह का किराया 18 हजार रुपये है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से किरायेदार मकान को ताला लगाकर कहीं चला गया है। उन्होंने कई बार उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन नंबर भी बंद आ रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (जासं)

chat bot
आपका साथी