स्वनिधि योजना को लगा मेला, ऋण लेने पहुंचे मात्र 15 वेंडर

नगर निगम की ओर से स्वनिधि योजना के तहत मेला शुरू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:23 PM (IST)
स्वनिधि योजना को लगा मेला, ऋण लेने पहुंचे मात्र 15 वेंडर
स्वनिधि योजना को लगा मेला, ऋण लेने पहुंचे मात्र 15 वेंडर

संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम की ओर से स्वनिधि योजना के तहत मेला शुरू किया गया है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में वेंडर को 10 हजार रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। मेले के पहले दिन मात्र 15 वेंडर ने ही ऋण के लिए आवेदन किया है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से वेंडर को 10 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। निगम में 2905 वेंडर पंजीकृत हैं। यह वेंडर ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोरोना को देखते हुए ऋण के लिए नेहरू स्टेडियम में योजना के लिए मेला लगाया गया है। जिससे वेंडर शारीरिक दूरी अपनाते हुए ऋण के लिए आवेदन कर सकें। सोमवार से मेला प्रारंभ हुआ। लेकिन, मेले में कोई रौनक नजर नहीं आई। केवल 15 वेंडर ने ही ऋण के लिए आवेदन किया। नगर निगम के परियोजना प्रबंधक वरुण मल्होत्रा ने बताया कि मेले को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसके चलते मेले में अधिक से अधिक वेंडर पहुंचकर योजना का लाभ ले सकें।

chat bot
आपका साथी