इकबालपुर चीनी मिल ने दिया पांच करोड़ का भुगतान

जागरण संवाददाता, रुड़की : इकबालपुर चीनी मिल से जुड़े किसानों को थोड़ी राहत मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 03:01 AM (IST)
इकबालपुर चीनी मिल ने  दिया पांच करोड़ का भुगतान
इकबालपुर चीनी मिल ने दिया पांच करोड़ का भुगतान

जागरण संवाददाता, रुड़की : इकबालपुर चीनी मिल से जुड़े किसानों को थोड़ी राहत मिल गई है। इकबालपुर चीनी मिल ने पांच करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना समिति के खाते में कर दिया है। इस धनराशि से किसानों को सात फरवरी 2018 तक के गन्ने का भुगतान मिल जाएगा।

इकबालपुर चीनी मिल ने पिछले साल के गन्ने का भुगतान नहीं किया है। चीनी मिल पर किसानों का 122 करोड़ रुपये बकाया है। इस पर शासन ने चीनी मिल पर जिलाधिकारी दीपक रावत को रिसीवर नियुक्त कर दिया था। जिलाधिकारी दीपक रावत ने एसडीएम भगवानपुर को यह जिम्मेदारी दी है। दो दिन पहले गन्ना विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम से इस संबंध में वार्ता की थी। एसडीएम डीएस नेगी ने जल्द गन्ने का भुगतान दिलाने की बात कही थी। इकबालपुर गन्ना समिति के सचिव कुलदीप तोमर ने बताया कि चीनी ने पांच करोड़ रुपये की धनराशि गन्ना समिति के खाते में ट्रांसफर की गई है। इसके अलावा चीनी मिल ने सात फरवरी 2018 तक आपूर्ति किये गये गन्ने की एडवाइज भी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह तक यह भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा। बताते चले कि इससे पहले चीनी मिल ने 31 जनवरी तक का भुगतान किया गया था। मिल पर अभी भी तीन माह का भुगतान बकाया है। जबकि नए पेराई सत्र का कोई भुगतान शुरू नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी