लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को कम मिल रहा 10 हजार कुंतल गन्ना

जागरण संवाददाता रुड़की लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को भी अब कम मात्रा में गन्ना मिलना शुरू हो गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 05:18 PM (IST)
लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को कम 
मिल रहा 10 हजार कुंतल गन्ना
लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को कम मिल रहा 10 हजार कुंतल गन्ना

जागरण संवाददाता, रुड़की: लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को भी अब कम मात्रा में गन्ना मिलना शुरू हो गया है। तीन दिन में 10 हजार कुंतल गन्ना कम आ रहा है। ऐसे में इस माह के अंत तक ही चीनी मिल के चालू रहने की उम्मीद है।

सात अप्रैल को इकबालपुर चीनी मिल ने पेराई सत्र को समाप्त कर दिया था। इसके बाद से चीनी मिल को अधिक मात्रा में गन्ना मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब चीनी मिल को गन्ना मिलना कम हो गया है। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल तक चीनी मिल को प्रतिदिन 50 से 52 हजार कुंतल गन्ना मिल रहा था, लेकिन अब गन्ना 40 हजार कुंतल मिलने लगा है। अब धीरे-धीरे चीनी मिल को कम मात्रा में गन्ने की आपूर्ति होना शुरू हो जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक ही चीनी मिल के चालू रहने की उम्मीद है। हालांकि महाप्रबंधक का कहना है कि सभी किसानों का गन्ना लेने के बाद ही चीनी मिल बंद होगी। उन्होंने बताया कि चीनी मिल की ओर से 52 गन्ना खरीद केंद्र स्थापित किए गए थे। इसमें से 32 गन्ना खरीद केंद्र बंद हो चुके हैं। पांच गन्ना खरीद केंद्रों के एक, दो दिन में बंद होने की उम्मीद है। बताते चले कि लिब्बरहेड़ी चीनी मिल ने इस बार सबसे पहले 14 नवंबर से गन्ने की खरीद शुरू कर दी थी।

chat bot
आपका साथी