सुबोध हत्याकांड में पॉलीग्राफी टेस्ट की तैयारी

जागरण संवाददाता, रुड़की : मंगलौर के गदरजुड्डा गांव में हुए पिछले साल हुए सुबोध हत्याकांड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:27 PM (IST)
सुबोध हत्याकांड में  पॉलीग्राफी टेस्ट की तैयारी
सुबोध हत्याकांड में पॉलीग्राफी टेस्ट की तैयारी

जागरण संवाददाता, रुड़की : मंगलौर के गदरजुड्डा गांव में हुए पिछले साल हुए सुबोध हत्याकांड के मामले में पुलिस तीन लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कोर्ट से अनुमति के लिए आवेदन पत्र दिया गया है। इस मामले में अब तक दो विवेचक जांच कर चुके हैं। लेकिन सुबोध की हत्यारोपित अभी तक पकड़ से बाहर है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजुड्डा गांव निवासी सुबोध (26) की मई 2018 में हत्या कर शव झबीरन गांव के रास्ते में पड़ने रजवाहे के पास फेंक कर आरोपित फरार हो गए थे। सुबोध गांव में ही टेलर की दुकान करता था। युवक का शव मिलने के बाद गांव में तनाव हो गया था। भीम आर्मी के लोगों ने हंगामा करते हुए कई घंटे शव नहीं उठने दिया था। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था। मंगलौर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पहले मंगलौर इंस्पेक्टर गिरीश चंद शर्मा ने जांच की थी। इसके बाद यह मामला एसआइएस को भेजा गया था। इसके बावजूद आरोपित नहीं पकड़े जा सके। इस मामले की जांच अब सिविललाइंस एसएसआइ अभिनव शर्मा को मिली है। एसएसआइ शमा ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब पुलिस शक के आधार पर तीन लोगों के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अनुमति मांगी गई है। विवेचक अभिनव शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश मिलते ही पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाएगा। जिसके बाद ही इस मामले की हकीकत सामने आ सकेगी।

chat bot
आपका साथी