छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

माउंट लिट्रा जी स्कूल में शुक्रवार को यूनिक यू कार्यक्रम के तहत छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:49 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने दी एक 
से बढ़कर एक प्रस्तुति
छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, रुड़की: माउंट लिट्रा जी स्कूल में शुक्रवार को यूनिक यू कार्यक्रम के तहत छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक ललित गोयल और प्रधानाचार्य कविता अग्रवाल ने दीप जलाकर की। मुख्य अतिथि अमिता चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इस मौके पर माउंट लिट्रा जी हरिद्वार, मुजफ्फरनगर एवं रुद्रपुर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए। विभिन्न प्रतियोगिता में रुड़की माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके प्रधानाचार्य कविता अग्रवाल ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर अनिष सिघल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी