मार्कशीट की एवज में छात्र से मांगे 10 हजार रुपये

जागरण संवाददाता हरिद्वार 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:56 PM (IST)
मार्कशीट की एवज में छात्र से मांगे 10 हजार रुपये
मार्कशीट की एवज में छात्र से मांगे 10 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य लोगों पर 10वीं की मार्कशीट व टीसी देने की एवज में 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की लिखित शिकायत मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार से की गई है।

सलेमपुर महदूद निवासी सोमित कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह ने मुख्य शिक्षाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने पिछले दिनों रहमतपुर कलियर के एक इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। उसने स्कूल की समस्त फीस, प्रेक्टिकल आदि मिलाकर लगभग 20 हजार रुपये स्कूल को अदा किए हैं। छात्र का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन उसकी 10वीं की मार्कशीट और टीसी नहीं दे रहा है। दोनों दस्तावेज देने की एवज में उससे 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है, जिस कारण 11वीं कक्षा से उसका नाम भी कट सकता है। उसने आरोप लगाया कि पैसे मांगने वालों में बाजूहेड़ी की एक महिला प्रधानाचार्य और भगवानपुर का एक प्रधानाचार्य शामिल हैं। छात्र ने मार्कशीट व टीसी दिलाते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग मुख्य शिक्षाधिकारी से की है। वहीं सीईओ ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

chat bot
आपका साथी