सचिवालय का घेराव करेंगे 108 कर्मी

जागरण संवाददाता रुड़की उत्तराखंड 108 आकस्मिक सेवा और खुशियों की सवारी के कर्मचारिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 05:01 PM (IST)
सचिवालय का घेराव 
करेंगे 108 कर्मी
सचिवालय का घेराव करेंगे 108 कर्मी

जागरण संवाददाता, रुड़की: उत्तराखंड 108 आकस्मिक सेवा और खुशियों की सवारी के कर्मचारियों को 30 अप्रैल को सेवा समाप्त करने का नोटिस दिए जाने से उनमें रोष है। कर्मचारियों ने इस संबंध में बैठक कर एलान किया कि 24 अप्रैल को सभी कर्मचारी देहरादून में सचिवालय का घेराव करेंगे।

सिविल अस्पताल में हुई कर्मचारियों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लाखों लोगों को जिदंगी देने का काम करने वाली 108 सेवा एवं खुशियों की सवारी के कर्मचारी 11 साल से दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। साढ़े दस हजार बच्चों का जन्म एंबुलेंस में हुआ है। सरकार की ओर से कंपनी के माध्यम से कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है, जो गलत है। 30 अप्रैल को 12 हजार से अधिक स्टॉफ बेरोजगार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी प्रशिक्षित थे। उनके स्थान पर कम अनुभवी लोगों को लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी 24 अप्रैल को देहरादून के परेड ग्राउंड में एकत्र होंगे। इसके बाद रैली के रूप में सचिवालय पहुंचकर घेराव करेंगे। साथ ही, सभी कर्मचारियों को उसी वेतन पर तैनाती देने की मांग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित थपलियाल, प्रदीप सेमवाल, चंद्रकांत, नीरज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी