भूखे रह स्टेशन मास्टरों ने किया ट्रेन संचालन

43600 बेसिक से ऊपर के कर्मचारियों का रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद किए जाने पर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:05 PM (IST)
भूखे रह स्टेशन मास्टरों  ने किया ट्रेन संचालन
भूखे रह स्टेशन मास्टरों ने किया ट्रेन संचालन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: 43600 बेसिक से ऊपर के कर्मचारियों का रात्रि ड्यूटी भत्ता बंद किए जाने के विरोध में स्टेशन मास्टरों ने भूखे रखकर ट्रेनों का संचालन किया। सरकार के प्रति रोष जताया।

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष जीएस परिहार ने बताया कि सरकार का श्रम विरोधी कानूनी कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे देश के स्टेशन मास्टरों में रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से रोष है। जोनल सचिव सुमीर आइमा ने बताया कि यदि यह काला कानून वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उल्ल्ेखनीय है कि इस मांग को लेकर स्टेशन मास्टर पिछले काफी समय से आंदोलित हैं। 15 अक्टूबर को शाम के वक्त स्टेशनों की बत्ती बंद कर कैंडल जलाकर विरोध जताया था। विरोध जताने वालों में स्टेशन मास्टर आशीष शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी