वेडिग जोन को फिर से शुरू हुई कवायद

संवाद सहयोगी रुड़की नगर निगम रुड़की ने वेडिग जोन को लेकर फिर से कवायद शुरू कर दी ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:32 PM (IST)
वेडिग जोन को फिर से शुरू हुई कवायद
वेडिग जोन को फिर से शुरू हुई कवायद

संवाद सहयोगी, रुड़की: नगर निगम रुड़की ने वेडिग जोन को लेकर फिर से कवायद शुरू कर दी है। प्रस्तावित वेडिग जोन के एरिया और उसमें रखने वाली रेहड़ी आदि के संबंध में नगर आयुक्त ने रिपोर्ट मांगी है। वेडिग जोन में सभी रेहड़ी और फड़ वालों जगह देने की योजना है।

शहर में वेडिग को लेकर पिछले दो सालों से कवायद चल रही है, लेकिन वेडिग जोन को लेकर होने वाली सारी कार्रवाई केवल फाइलों में ही दबकर रह गई है। टाउन वेडिग कमेटी की 10 से अधिक बैठकों का भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वेंडर के रजिस्ट्रेशन का कार्य भी बीच में ही रुका पड़ा है। 2900 में से केवल नौ सौ वेंडर का रजिस्ट्रेशन हो सका है। वेडिग जोन न बन पाने के कारण शहर में अतिक्रमण की समस्या भी दूर नहीं हो रही है। यही कारण है कि जाम से भी शहर के लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। नगर निगम की नई नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने वेडिग जोन के लिए फिर से कवायद शुरू की है। उन्होंने सभी प्रस्तावित पांच वेडिग जोन के संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी है। प्रस्तावित वेडिग जोन में कितना एरिया है। उसमें कितनी रेहड़ी और फड़ लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा इन पांच प्रस्तावित वेडिग जोन के अलावा और कितने वेडिग जोन हो सकते हैं। उनके लिए कौन सा स्थान हो सकता हैं। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि सभी वेंडर को वेडिग जोन में जगह मिल सके। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर पूरा होमवर्क किया जा रहा है। वेडिग जोन का निर्धारण होने के बाद वेंडर को वहां शिफ्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी