घर में घुसकर सास-बहू के साथ बदसलूकी की

संवाद सूत्र लक्सर कुछ व्यक्तियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर घर में मौजूद महिलाओं के साथ भी मारपीट की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:59 PM (IST)
घर में घुसकर सास-बहू के साथ बदसलूकी की
घर में घुसकर सास-बहू के साथ बदसलूकी की

संवाद सूत्र, लक्सर: कुछ व्यक्तियों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर घर में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर आरोपितों ने उनकी पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक, मखियाली कलां गांव निवासी संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी मां ओमपाली व पत्नी रिको देवी घर में मौजूद थी। इस दौरान आरोपित अरविद व पंकज और विशाल लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपितों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ व बदसलूकी की। ग्रामीणों के आने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाप बेटे को पीटा

लक्सर: लक्सर कोतवाली के मखियाली खुर्द गांव निवासी मुंतजिर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह स्वजनों के साथ घर में मौजूद था। इस बीच आरोपित साकिब और माजिद उनके घर में घुस आए और उनके व उनके पिता की पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घर में घुसकर युवक और उसकी गर्भवती पत्नी को पीटा

संवाद सूत्र, लक्सर: रंजिश के चलते कुछ व्यक्तियों ने एक युवक के साथ घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई युवक की गर्भवती पत्नी की भी आरोपितों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली के मौहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी लक्की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही जयवीर आदि उनसे रंजिश रखते हैं। 10 जून की शाम के समय वह घर के बाहर खड़ा था। आरोपित हरपाल ने साइकिल से उसे टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर आरोपित गाली गलौज कर धमकी देते हुए वहां से चला गया। इसके कुछ देर के बाद ही आरोपित हरपाल अपने बेटे जयवीर और सतवीर तथा एक अन्य अंकित के साथ लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से उसके भाई ऋषभ पर वार किया। उसकी भाभी जो कि गर्भवती है बीच-बचाव के लिए आई तो आरोपितों ने उसकी भी पिटाई कर दी। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। शोर सुनकर उसके पिता व अन्य ग्रामीण मौके पर आए तथा उन्हें किसी प्रकार बचाया। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने तहरीर पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी