सोशल मीडिया पर कई वीडियो जांच के दायरे में

सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो जांच के दायरे में है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:01 PM (IST)
सोशल मीडिया पर कई वीडियो जांच के दायरे में
सोशल मीडिया पर कई वीडियो जांच के दायरे में

जागरण संवाददाता, रुड़की: सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो जांच के दायरे में है। पुलिस की साइबर सेल और थाना पुलिस ये वीडियो पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर रही है। इन लोगों पर मुकदमे दर्ज होंगे।

कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च को शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो की बाढ़ सी आ गई। सोशल मीडिया पर कहीं मैसेज और वीडियो के जरिये लोगों को दहशत में डाला जा रहा है तो कहीं लोगों को उकसाया जा रहा है। कुछ शरारती तत्व मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री को लेकर भी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखना चुनौती है। पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर इस तरह के उन्माद पैदा करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। साइबर सेल की संस्तुति पर कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो को लेकर भगवानपुर और रुड़की में मुकदमे दर्ज हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक देशराज कर्णवाल और विधायक प्रदीप बत्रा पर टिप्पणी को लेकर भी मुकदमे दर्ज हुए है। सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए कई सोशल मीडिया अकाउंट साइबर सेल के निशाने पर हैं, जिससे कई आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज पोस्ट हो रहे हैं। पुलिस इन सभी अकाउंटों को चिह्नित कर रही है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर इन पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी