खेड़ीखुर्द गोलीकांड में छह नामजद आरोपित गिरफ्तार

खेड़ी खुर्द गांव में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने फरार छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे तलवार और लोहे की रॉड आदि बरामद किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:44 PM (IST)
खेड़ीखुर्द गोलीकांड में छह नामजद आरोपित गिरफ्तार
खेड़ीखुर्द गोलीकांड में छह नामजद आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, लक्सर: खेड़ी खुर्द गांव में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने फरार छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन तमंचे, तलवार और लोहे की रॉड आदि बरामद किए गए हैं। गोलीकांड में चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है तथा तीन अन्य का उपचार चल रहा है। मामले में 22 आरोपित नामजद हैं। अन्य फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं।

सीओ विवेक कुमार ने बताया कि 6 मई की दोपहर के समय खेड़ी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश और भूमि विवाद के चलते सिचाई की मोटर हटाने को लेकर गांव के ही इरशाद और जुल्फकार के बीच मारपीट हो गई थी। इसके बाद जुल्फिकार पक्ष ने कब्रिस्तान से लौट रहे इरशाद पक्ष के व्यक्तियों पर घात लगाकर हमला करते हुए धारदार हथियारों के अलावा तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिग की थी। गोली लगने से छह व्यक्ति घायल हो गए थे। इनमें हुसैन अहमद, कैफ ने मौके पर और शहजान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी, जबकि रविवार को उपचाराधीन जहीर हसन की भी मौत हो गई। गयूर, दिलशाद व रिजवान का उपचार अभी चल रहा है। मामले में यूनूस की ओर से 22 आरोपितों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसआइ नितेश शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं। एसएसपी ने लक्सर कोतवाली के अलावा सीआइयू और एसओजी समेत पुलिस की सात टीमों को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था। पुलिस टीमें लगातार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी। इस दौरान अलग अलग स्थानों से पुलिस ने नामजद छह आरोपित आस मोहम्मद, जावेद, जुल्फिकार, आबुल, जावेद (द्वितीय), और फरीद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से तीन तमंचे, तलवार, लोहे की रॉड आदि बरामद किए गए हैं। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपितों से अवैध असलाह मिलने पर उनके खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआइ नितेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। अन्य फरार नामजद आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। टीम में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल

लक्सर: गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सीओ विवेक कुमार, कोतवाल प्रदीप चैहान, एसएसआइ नितेश शर्मा, बाजार चौकी प्रभारी अशोक कश्यप, मनोज नौटियाल, रणवीर चैहान, धर्मेंद्र राठी, एसआइ यशवीर नेगी, मनोज कुमार, सीआइयू प्रभारी जहांगीर अली, एचसीपी अहसान अली, कांस्टेबल अब्बल सिंह, सुशील कुमार, नारायण, सुनील, बलबीर, सुनील कुमार, संदीप, मुकेश, मनोज मलिक, कपिल देव, अशोक, महीपाल, नितिन, जाकिर, रविद्र, हसन, इसरार शामिल रहे

chat bot
आपका साथी