कोरोना क‌र्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खोलने की अनुमति की आस

कोविड क‌र्फ्यू के कारण बाजार बंद होने से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 05:28 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खोलने की अनुमति की आस
कोरोना क‌र्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खोलने की अनुमति की आस

जागरण संवाददाता, रुड़की: कोविड क‌र्फ्यू के कारण बाजार बंद होने से आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों को अब एक जून से बाजार खुलने की आस है। शहर के व्यापार मंडलों की ओर से सरकार से लगातार बाजार खोलने की मांग भी की जा रही है।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में पिछले एक महीने से अधिक समय से कोरोना क‌र्फ्यू लगा हुआ है। कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, दूध आदि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुओं की दुकानें ही निर्धारित समय तक खुल रही हैं। बाकी उत्पादों का बाजार बंद है। लंबे समय से बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में शहर के प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और मेन बाजार व्यापार मंडल की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से एक जून से बाजार खोलने की मांग की जा रही है। व्यापारी इस आस में बैठे हैं कि सरकार उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए एक जून से बाजारों में कोविड क‌र्फ्यू में ढील देते हुए उन्हें दुकान खोलने की अनुमति देगी। व्यापारियों का तर्क है कि शहर में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। ऐसे में व्यापारियों को राहत मिलनी चाहिए। व्यापारी विक्रांत गर्ग, पवन कुमार, विजय शर्मा, राज वर्मा आदि के अनुसार कोविड-19 के कारण उनका व्यापार खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। यदि बाजार जल्दी नहीं खुलता है तो उनकी आर्थिक स्थिति और दयनीय हो जाएगी। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए सरकार को एक जून से कोविड क‌र्फ्यू में ढील देते हुए बाजार में सभी प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए। उनके अनुसार वहीं व्यापारियों को भी कोरोना से बचाव के नियमों का गंभीरता से पालन करना होगा।

chat bot
आपका साथी