संगठन के बलबूते ही हल होगी व्यापारियों की समस्या

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से रुड़की में जिला सम्मेलन का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:09 PM (IST)
संगठन के बलबूते ही हल होगी व्यापारियों की समस्या
संगठन के बलबूते ही हल होगी व्यापारियों की समस्या

जागरण संवाददाता, रुड़की: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की ओर से रुड़की में जिला सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कोरोना काल में व्यापार पर पड़े दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी। साथ ही मांग उठाई कि संगठन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाए, ताकि व्यापारियों के हितों की रक्षा हो सके।

कार्यक्रम का आरंभ करते हुए संगठन के प्रदेश चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा कि संगठन का एक ही उद्देश्य है कि उत्तराखंड के व्यापारियों का कोई भी शोषण न कर सके । इसके लिए पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत किया है। रुड़की इकाई ने इसमें अहम भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए समय-समय पर सरकार को संगठन सुझाव देता है। यदि सरकार सुझाव नहीं मानती तो धरना प्रदर्शन कर सरकार को व्यापार मंडल की ताकत का अहसास कराया जाता है। आज संगठन की प्रदेश में 376 इकाईयां है। प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने कहा कि रुड़की जिला कार्यकारिणी एवं उसके अंतर्गत सभी इकाईयां अच्छा कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर एवं प्रमोद गोयल ने मांग उठाई कि सरकार द्वारा चार धाम यात्रा खोलने से संबंधित नियमों का सरलीकरण किया जाए। प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजय गर्ग एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदीरत्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में व्यापारियों ने सबसे अधिक योगदान दिया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण, जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अरविद कश्यप, नगर महामंत्री कमल चावला, मोहित सोनी के अलावा तमाम इकाईयों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी